खादी मेला अंतिम पड़ाव पर, उमड़ रही भीड़
रांची,संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी मेला अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है।
रांची,संवाददाता। मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी मेला अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब मेला दो दिन शेष है। ऐसे में शनिवार को भारी संख्या में लोग मेला घूमने पहुंचे। सुबह सेशाम तक भीड़ परिसर में जमी रही। खरीददारी, खाने-पीने के साथ संगीत की दुनिया की सैर भी लोगों ने की। मुख्य न्यायाधीश एसएन पाठक और मनोज सिंह भी भ्रमण करने पहुंचे। बिरसा मुंडा सभागार में आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम का सिम्मी गोस्वामी ने अपने सुर से समां बाधां। देर शाम तक लोग बैठे रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। मिस खादी फैशन शो में प्रथम स्थान मिनाक्षी पांडेय ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कृति सहाय व तृतीय स्थान पर रीना कुमारी रहीं। वहीं, बच्चों की गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकाश गुप्ता, द्वितीय स्थान ऐश्वर्यम शर्मा व तृतीय स्थान जसरीत कौर ने प्राप्त किया।
मेले में बच्चों को दुबई से आए चॉकलेट काफी पसंद आ रहे हैं। इसमें 20-24 वेराइटी के चॉकलेट हैं, जिनकी कीमती 100 रुपए तक है। रविवार को पंकज कुमार के द्वारा शास्त्रीय संगीत, आदर्श कुमार के द्वारा सूफी संगीत गायन व चुटू सिंह मुंडा आदिवासी छऊ नृत्य प्रस्तुत करेंगे। वहीं, बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बच्चे मेला परिसर में सुबह 11 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 6 जनवरी को मेला का समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।