रोहन कुमार के शतक के बदौलत केरल ने नगालैंड को 202 रन से हराया
उषा मार्टिन अनगड़ा के अमिताभ चौधरी स्टेडियम में केरल ने नगालैंड को 202 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने 349 रन बनाए, जिसमें रोहन कुमार ने 109 रन की पारी खेली। जवाब में, नगालैंड 41.4 ओवर में...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन अनगड़ा के अमिताभ चौधरी स्टेडियम में मेंस अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी के एक मैच में केरल ने नगालैंड को एकतरफा मुकाबले में 202 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। नगालैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। केरल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में रोहन कुमार के 109 रन की बदौलत पांच विकेट खोकर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक प्रवीण ने शानदार नाबाद 64 और कामिल अबू बकर ने 63 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी नगालैंड की टीम ने 41.4 ओवर में 147 रन पर आल आउट हो गई। टीम की ओर से मुघावी सुमी ने 59 रन का योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।