Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीKartik Purnima Mela Celebrated with Devotional Activities and Community Participation

बेड़ो के जामटोली पहाड़ पर 17वां कार्तिक पूर्णिमा मेला लगा

हरिहरपुर जामटोली पहाड़ पर कार्तिक पूर्णिमा मेला का आयोजन हुआ। धार्मिक अनुष्ठान और 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन हुआ, जिसमें स्थानीय लोग शामिल हुए। मेले में भीड़ उमड़ी और लोगों ने खरीदारी की। पारंपरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 15 Nov 2024 08:16 PM
share Share

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पहाड़ पर कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को दो दिनी कार्तिक पूर्णिमा मेला समारोह का आयोजन किया गया। धार्मिक अनुष्ठान पुजारी राजा पाठक की अगुवाई में यजमान धनंजय महतो, मुकेश गोप और महावीर गोप ने पूरा किया। इस दौरान शिव मंदिर परिसर में केंद्रीय कीर्तन समिति के अध्यक्ष गणेश गिरि के नेतृत्व में पहाड़ कंडरिया, बेलांगी, झिंझरी, टटकुंदो, भैंसादोन, गणेशपुर, पचंबा, डुमरी, महिला कीर्तन मंडली लुरंगी और हरिहरपुर जामटोली की कीर्तन मंडली के सदस्यों ने 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन में भाग लिया। जिसे देखने युवाओं की भीड़ सबसे ज्यादा पहुंची थी। वहीं मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां पर लोगों ने अपनी जरूरत के अनुरूप खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने देर शाम तक मेला का आनंद लिया। वहीं प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिला-पुरुषों ने पारंपरिक रूप से स्नान कर नजदीक के मंदिर में पूजा-अर्चना और दान पुण्य कर सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की। शनिवार को भंडारा, हवन और पूर्णाहुति के साथ समारोह संपन्न हो जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव मंदिर निर्माण एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला समिति के अध्यक्ष मुकेश गोप, सचिव चरवा उरांव, कोषाध्यक्ष महावीर गोप, उपाध्यक्ष धनंजय महतो, संदीप प्रमाणिक, उपसचिव पीतांबर गोप, संजय प्रमाणिक, आकाश गोप, संरक्षक जयराम गुरुजी, दुर्गा महतो, सोमरा लोहरा, सोमरा महतो, सुरेन्द्र गोप, विशेश्वर हजाम, सक्रिय सदस्य- दीपक महतो, श्यामल गोप, रोहित गोप, संजय गोप, राजकिशोर लोहरा, शिवनारायण लोहरा, रमेश गोप, रामवृत्त गोप, शंकर गोप, अभिषेक उरांव, विशाल उरांव और संदीप महतो आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें