करम पूर्व संध्या का आयोजन
रातू में सरहुल पूजा समिति द्वारा करम पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अमर उरांव ने संस्कृति और परंपरा को बचाने का महत्व बताया। कार्यक्रम में 40 गांवों के खोड़हा पाहन ने पारंपरिक...
रातू, प्रतिनिधि। सरहुल पूजा समिति रातू द्वारा मंगलवार को पड़हा भवन सरना टोंगरी में करम पूर्व संध्या महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य सह संरक्षक अमर उरांव ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की बनाई संस्कृति, परंपरा को बचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपनी अखरा की संस्कृति बचाने की अपील की। कार्यक्रम को आदित्य तिर्की, कुशल उरांव, सुखदेव उरांव, तुलसी उरांव, चारे भगत, गोयंदा उरांव, अंकित उरांव ने संबोधित किया। महोत्सव में गुडू, तिगरा, बड़काटोली, काठीट़ाड़, फेटा, हुरहुरी, हेथा और कोटा सहित 40 गांव के खोड़हा पाहन के नेतृत्व में पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर करमा के गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। समिति द्वारा सभी खोड़हा के प्रधान को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत बैच और गमछा ओढ़ाकर किया गया। मौके पर पूर्व प्रमुख सीमा देवी, रीता देवी, सोनी कच्छप, मनीता देवी, मिथिलेश दूबे, सोमनाथ उरांव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।