Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीKaram Dance Competition Celebrates Tribal Culture at St Xavier s College

जेवियर के मंच में उतरी जनजातीय संस्कृति, करम गीत पर झूम उठे विद्यार्थी

रांची के संत जेवियर्स कॉलेज में करम नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उरांव, मुंडा, हो, संताल और खड़िया के छात्रों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डॉ महुआ माजी ने आदिवासी विकास पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 16 Sep 2024 08:11 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज में सोमवार को करम नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन ट्राइबल सोसाइटी की ओर से किया गया। इसमें जनजातीय संस्कृति और नृत्य शैलियों की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। रांची के कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। मांदर और नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा के साथ उरांव, मुंडा, हो, संताल व खड़िया के छात्रों ने करम आधारित नृत्य और गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब रिझाया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने कहा कि आज पूरा विश्व आदिवासियों का विकास मॉडल देख रहा है। विशिष्ट अतिथि खिजरी के सामाजिक कार्यकर्ता राज कच्छप ने कहा कि करम पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ है। हम आदिवासियों को खेल, शिक्षा व व्यापार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना है। ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनोरिटी फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महानगर अध्यक्ष पवन तिर्की, इंटर कॉलेज के प्राचार्य फादर अजय ने भी अपने विचार रखे।

इससे पूर्व स्वागत भाषण सोसाइटी के संरक्षक फादर प्रभात केनेडी सोरेंग ने दिया। कार्यक्रम में जज के रूप में डॉ सोनी तिरिया, डॉ मीराकल टेटे, डॉ कारलेनियुस मिंज ने योगदान दिया। छात्रों को नगद राशि के रूप में बंधु तिर्की ने एक लाख व राज कच्छप की तरफ से तीन मांदर उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। मौके पर जैकब लकड़ा, प्रो अरुण तिग्गा के अलावा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

संस्कृति बचाने में छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण: बंधु

पूर्व शिक्षामंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि छात्रावास की एकजुटता ने संस्कृति-सभ्यता को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चुनौतियों के बावजूद नई पीढ़ी को जिम्मेवादी निभानी होगी और बेहतर भविष्य की तलाश करनी होगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो ने कहा कि झारखंड की विरासत समृद्ध है। करम भाई-बहनों के अनूठे प्रेम का पर्व है।

अंतर छात्रावास में मनरेसा हाउस और छात्रसंघ प्रतियोगिता में खड़िया छात्र को मिला प्रथम स्थान

करम नृत्य की अंतर छात्रावास समूह प्रतियोगिता में मनरेसा हाउस को प्रथम, संत अन्ना छात्रावास को द्वितीय और निर्मला कॉलेज छात्रावास को तृतीय स्थान मिला। वहीं, अंतर छात्रसंघ समूह की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खड़िया छात्र संघ को, पलामू छात्रसंघ को द्वितीय व मुंडा छात्रसंघ को तृतीय स्थान मिला।

ये संस्थान हुए शामिल

आइकफ, संत जेवियर्स कॉलेज छात्रावास, इंटर कॉलेज छात्रावास, माइनर सेमिनरी, गोस्सनर कॉलेज, हीरा बरवे छात्रसंघ, सनागम हो यूथ एसोसिएशन, छोटानागपुर मुंडा छात्रसंघ, छोटानागपुर खड़िया छात्रसंघ और संताल छात्रसंघ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें