झामुमो प्रत्याशी विकास मुंडा के समर्थन में सांसद ने किया जनसंपर्क
बुंडू लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा और झामुमो प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की जनहितकारी योजनाओं जैसे मंईयां सम्मान योजना, बकाया...
बुंडू, संवाददाता। खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा और तमाड़ विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा ने शुक्रवार को बुंडू प्रखंड के नाइलगाढ़ा, घाघराबेड़ा, नावाडीह, बेसराडीह, गभड़ेया और सारजमकीर गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों के बीच राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों को साझा किया। मंईयां सम्मान योजना, बकाया बिजली माफी, 200 यूनिट बिजली माफी, सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड और सड़क निर्माण जैसी उपलब्धियों पर ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य जनता को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। मौके पर कालीचरण मुंडा और विकास मुंडा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए तीर-कमान चिह्न पर वोट देने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।