नानबैंकिंग कंपनियों में जमा राशि के भुगतान को लेकर न्याय मार्च कल
झारखंड नव निर्माण दल सहारा इंडिया और अन्य नानबैंकिंग कंपनियों में जमा राशि के भुगतान के लिए न्याय मार्च निकालेगा। दल के संयोजक विजय सिंह ने बताया कि कई कंपनियों में जमा पैसे की मैच्योरिटी पूरी हो जाने...
रांची। सहारा इंडिया समेत विभिन्न नानबैंकिंग कंपनियों में जमा राशि के भुगतान को लेकर झारखंड नव निर्माण दल न्याय मार्च निकालेगा। दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने बताया कि सहारा इंडिया, बेड़ो बैंक, साईं प्रकाश, एपीलाइन, विश्वामित्र, पल्स, बेसिल सहित दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे की मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बावजूद जमाकर्ताओं को भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को पुराना विधानसभा मैदान के पास से दिन के 10 बजे न्याय मार्च निकाला जाएगा, जो प्रोजेक्ट भवन जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बुधवार को झारखंड आंदोलनकारियों द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को झारखंड नवनिर्माण दल की तरफ से समर्थन देने की घोषणा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।