हटिया में दो घंटे तक खड़ी रही जम्मूतवी, खराब कोच बदलने के बाद देर शाम को हुई रवाना
संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस में शनिवार को एक खराब कोच लगाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। संबलपुर में ही इस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-टू में खामी थी। ट्रेन के संबलपुर से प्रस्थान...
संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस में शनिवार को एक खराब कोच लगाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। संबलपुर में ही इस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-टू में खामी थी। ट्रेन के संबलपुर से प्रस्थान करने के बाद ही इससे काफी तेज आवाज आ रही थी। इससे यात्री भयभीत भी हो उठे थे। इस ट्रेन के यात्री ने बाद में रेल अधिकारियों से इसकी शिकायत की। राउरकेला से सूचना आने के बाद ट्रेन साढे चार बजे हटिया आई। इसके बाद ट्रेन के इस कोच को बदल कर दूसरा कोच लगाया गया। इस दौरान ट्रेन दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। शाम को 6.30 बजे ट्रेन जम्मूतवी के लिए रवाना हुई।रेल अधिकारियों के मुताबिक संबलपुर में ही खराब कोच लगा दिया गया। इसके मेंटेनेंस का जिम्मा संबलपुर का है। लेकिन कोच के मेंटेनेंस कार्य की अनदेखी हुई है। इस बारे में ईस्टकोस्ट रेलवे को जानकारी दे दी गई है।पत्थरबाजी से रेल ड्राइवर घायलरांची। हटिया बंडामुंडा रेलखंड पर शनिवार की आधी रात पत्थरबाजी से एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। यह मालगाड़ी हटिया से राउरकेला जा रही थी। जानकारी के मुताबिक कर्रा स्टेशन के समीप यह घटना हुई। पत्थरबाजी से ड्राइवर केवी टोपनो घायल हो गए और उन्हें हटिया लाया गया। इस दौरान स्टेशन के समीप एक भीड़ भी मौजूद थी। रेल पुलिस के मुताबिक हाथी के झुंड आने के भय से लोग स्टेशन के इर्द-गिर्द इकट्ठे हुए थे। कर्रा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ड्राइवर को उपचार के लिए हटिया अस्तपाल में भर्ती किया गया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।