जेएसएससी के सफल अभ्यर्थियों का डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन सुचारू रूप से जारी: डीसी
रांची में जेएसएससी सीजीएल के सफल अभ्यर्थियों के डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए तीन लोगों को हिरासत...
रांची, विशेष संवाददाता। जेएसएससी सीजीएल के सफल अभ्यर्थियों के डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य सोमवार से प्रारंभ कर दिया गया है। सोमवार को इसकी जानकारी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन सिन्हा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी। उपायुक्त ने कहा कि डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा विरोध-प्रदर्शन की सूचना प्राप्त हुई थी। इसे लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयार थी। रविवार को ही जेएसएससी कार्यालय क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 (144 सीआरपीसी) लागू कर दी गई थी। इसकी सूचना विभिन्न समाचार पत्रों व मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की गयी थी। बावजूद, इसके सोमवार को नामकुम बजारटांड़ से सदाबहार चैक तक लगभग 200 प्रदर्शनकारी जेएसएससी कार्यालय की ओर बढ़ते नजर आये, जिन्हें रोकने की कोशिश की गयी। इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे देवेंद महतो सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। देवेंद्र महतो के अलावा गिरिडीह 25 वर्षीय मधु रजक व सरायकेला के मनोज कुमार महतो को हिरासत में लिया गया है। विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए कानून सम्मत कार्रवाई की गयी है।
लगातार हिंसक झड़प की बातें सामने आ रही थीं: एसएसपी
एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें आ रही थीं कि प्रदर्शनकारियों द्वारा जेएसएससी कार्यालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही सफल अभ्यतर्थियों को यह धमकी भी दी जा रही थी कि यदि वो डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आएंगे तो उनका डोक्यूमेंट फाड़ दिया जाएगा, मारपीट भी की जा सकती है। लगातार हिंसक झड़प की बातें सामने आ रही थीं जिसके कारण जिला प्रशासन द्वारा संयुक्तादेश जारी किया था और वृहद रूप से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
कहा, देवेंद्र महतो भारी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे थे, जो सीधे रूप से निषेधाज्ञा का उल्लंघन था। जब कुछ लोगों को हिरासत में लेकर बसों में बैठाया गया तो वे बस से निकल गये और हिंसक हो गये। यातायात व्यवस्था बाधित न हो, आम लोगों को परेशानी न हो और स्कूल आने-जाने वाले बच्चों व बसों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया गया। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पूर्व में भी 30 सितंबर को जेएसएससी कार्यालय पर प्रदर्शन व तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे। इसे लेकर मामला दर्ज किया गया था। इस घटना में भी इन तीनों हिरासत में लिये गये लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
एसएसपी ने अनुरोध किया कि किसी भी कार्य से यदि आप संतुष्ट न हों तो हिंसक प्रदर्शन न करते हुए सही तरीके से उसे सही प्लेटफार्म पर रख सकते हैं अथवा न्यायालय की शरण में जा सकते हैं। यदि किसी भी प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को परेशानी होगी अथवा विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो निश्चित रूप से उन पर पुलिस काररवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।