छह में से एक शिकायकर्ता पहुंचे जेएसएससी, आज जारी होगी जांच रिपोर्ट
न तो शपथ पत्र दिया, न ही फोटो-वीडियो बनाने वाला मोबाइल सौंपा, सभी छह शिकायतकर्ताओं को शपथ पत्र, मोबाइल फोन लेकर आना था
रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (सीजीएल) में अनियमितता की जांच में सहयोग के लिए सिर्फ एक शिकायतकर्ता प्रकाश कुमार सोमवार को जेएसएससी पहुंचे। आयोग ने अन्य पांच शिकायतकर्ताओं कुणाल प्रताप सिंह, आशीष कुमार, रामचंद्र मंडल, विनय कुमार और प्रेम लाल ठाकुर को साक्ष्य उपलब्ध कराने का अंतिम मौका दिया था। अब आयोग मंगलवार को अपनी जांच रिपोर्ट जारी करेगा।
जेएसएससी ने सभी छह शिकायतकर्ताओं को शपथ पत्र, मोबाइल फोन लेकर आने का निर्देश दिया था। शिकायतकर्ताओं के परिवाद पत्र, सीडी-पेन ड्राइव के तथ्यों की जांच और सत्यापन किया जाना था। पूर्व के पत्रों में पेन ड्राइव और सीडी का मूल स्रोत और ऑडियो वाइस रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, जिसे लेकर आना था। पेन ड्राइव में रखी गई फोटो और वीडियो जिन व्यक्तियों के द्वारा बनाए गए है, उनकी जानकारी देनी थी। साथ ही, उपयोग किए गए मोबाइल-कैमरों को भी देना था। आयोग ने बताया कि छह में से एक शिकायकर्ता प्रकाश कुमार आयोग पहुंचे। उन्होंने न तो शपथ पत्र दिया, न ही फोटो-वीडियो बनाने वाला मोबाइल सौंपा। ऑडियो-वीडियो के दस्तावेज भी नहीं दिए गए। अब आयोग ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है और मंगलवार को अपनी फाइनल रिपोर्ट जारी कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।