जेपीएससी अध्यक्ष का पद रिक्त होने से प्रोफेसरों की नहीं हो रही नियुक्ति
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष का पद रिक्त रहने से रांची विश्वविद्यालय में नियमित प्रोफेसरों और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो रही है। जेपीएससी ने हाईकोर्ट को बताया कि अध्यक्ष की...
रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) अध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण रांची विश्वविद्यालय में नियमित प्रोफेसरों और सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जेपीएससी की ओर से गुरुवार को यह जानकारी हाईकोर्ट को दी गयी। जेपीएससी ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से समय देने का आग्रह किया। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई 21 अक्तूबर को निर्धारित की। इस संबंध में अनिकेत ओहदार ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि रांची विश्वविद्यालय में लंबे समय से नियमित प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं की गयी है। संविदा के आधार पर ही नियुक्ति की जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन है। अदालत से नियमित नियुक्ति करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।