एनडब्ल्यू जीईएल चर्च में लगा आनंद मेला, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
रांची में एनडब्ल्यू जीईएल चर्च कार्यालय परिसर में आनंद मेला आयोजित हुआ, जिसमें 40 स्टॉल लगे थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों का फैशन शो और मसीही भजन प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि रेव्ह...
रांची, वरीय संवाददाता। एनडब्ल्यू जीईएल चर्च कार्यालय परिसर में रविवार को आनंद मेला लगा। इसमें शादी और सजावट के सामान, कपड़े, खानपान समेत 40 स्टॉल थे। एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के सचिव सलील टोप्पो ने बताया कि आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों द्वारा फैशन शो के अलावा मसीही भजन की प्रस्तुति महिला संघ और युवा संघ की ओर से दी गई। मुख्य अतिथि रेव्ह ग्लोरिया एक्का और झारखंड सरकार की अधिकारी बसंती टोप्पो शामिल हुईं। बसंती टोप्पो ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कलीसिया के लोगों को अवगत कराया। मौके पर पादरी यीशु नासरती मिंज, रेव्ह सोलमोन एक्का सहित कई उपस्थित थे। बताया गया कि 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से क्रिसमस गैदरिंग होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।