रोजगार मेले में बंटे 327 नियुक्ति पत्र
रांची में रोजगार मेला के 14वें संस्करण के तहत सीआरपीएफ कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने 327 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कहा...
रांची, संवाददाता। रोजगार मेला के 14वें संस्करण के तहत सोमवार को सीआरपीएफ कार्यालय, रांची में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ थे। कार्यक्रम में सीआरपीएफ, पोस्टल, रेलवे और एसएसबी में चयनित कुल 327 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए, वह पूरा करके दिखाया है। यह 14वां रोजगार मेला है जहां पूरे देशभर में 9,25,000 सरकारी नौकरियां दी गईं हैं। कहा, आज पूरा विश्व भारत का अनुसरण कर रहा है। हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति हैं, बहुत जल्द अन्य ऊंचाईयों पर पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।