प्लास्टिक इंजीनियरिंग में कैरियर बना सकेंगे युवा
झारखंड के युवा अब प्लास्टिक इंजीनियरिंग में कैरियर बना सकेंगे। प्रत्येक जिले के 100-100 हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों को प्लास्टिक इंजीनियरिंग के कैरियर और बिजनेस-स्टार्टअप के अवसरों के लिए...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के युवा प्लास्टिक इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बना सकेंगे। प्लास्टिक इंजीनियरिंग के कैरियर की संभावना और प्लास्टिक पेशेवरों के लिए बिजनेश-स्टार्टअप के अवसरों के लिए हर जिलों के 100-100 हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। हर जिला में इसका आयोजन होगा। केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) की ओर से बिजनेस व स्टार्टअप के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। जिलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है और कई जिलों ने शिड्यूल जारी कर दिया है। फरवरी महीने तक सभी जिलों में इसका आयोजन किया जाना है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने इसके निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।