Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Widow Remarriage Scheme Ranchi Woman Applies for Benefits

विधवा पुनर्विवाह योजना के लिए रांची में आया पहला आवेदन

रांची में एक महिला ने विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत आवेदन दिया है। जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना के अंतर्गत पुनर्विवाह करने पर दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 3 Feb 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
विधवा पुनर्विवाह योजना के लिए रांची में आया पहला आवेदन

रांची, विशेष संवाददाता। राज्य सरकार की विधवा पुनर्विवाह योजना का लाभ लेने के लिए रांची में एक आवेदन आया है। कांके प्रखंड की एक महिला ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के बाद जिला प्रशासन ने योजना का लाभ देने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं शुरू कर दी है। इस योजना के तहत पुनर्विवाह करने पर सरकार दो लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देती है। पिछले वर्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस योजना की शुरुआत की थी। योजना का मुख्य उद्देश्य

कई बार जीवन साथी के बिछड़ने के बाद कम उम्र में भी महिलाओं को काफी समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में झारखंड सरकार की इस योजना से समाज को प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा और ऐसी महिलाएं जो बहुत ही कम उम्र में विधवा हो गईं, उन्हें समाज में स्थान और सम्मान मिलेगा।

कैसे उठाया जा सकता है इस योजना का लाभ

इस योजना के लिए सबसे पहली शर्त है कि झारखंड का निवासी होना चाहिए। लाभार्थी की आयु विवाह योग्य होनी चाहिए। लाभार्थी महिला को अपने पति की मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा। पुनविवाह के संदर्भ में विवाह निबंधन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए पुनर्विवाह की तारीख से एक साल के अंदर आवेदन करना होगा। आयकर दाता, पेंशनधारी और सरकारी नौकरी वाली महिला इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें