विश्वकर्मा समाज ने तिलक होली का किया आयोजन
झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज ने रविवार को रातू रोड पर तिलक होली का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने पारम्परिक फगुआ गीत गाए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। विधायक सीपी...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज, रांची जिला कमेटी की ओर से रविवार को रातू रोड के श्री विश्वकर्मा धाम सेवा समिति मंदिर में तिलक होली का आयोजन किया गया। होली महोत्सव में जिला कमेटी की चार जोन से संबद्ध समाज के लोगों ने पारम्परिक फगुआ गीत प्रस्तुत कर लोगों को घंटों तक झुमाया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में विधायक सीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा का जिला महासचिव अरविंद कुमार ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। आयोजन में शंकर विश्वकर्मा, संजय कुमार, संतन शर्मा, दिलीप शर्मा, राम इकबाल शर्मा, परमेश्वर शर्मा, राजू शर्मा, मुकेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, दिलीप, संदीप,भीम शर्मा,कृष्णा शर्मा, देवकुमार, विनय, सुरेंद्र मिस्त्री, वकील राणा, रमन कुमार,रमेश, कृष्णकांत, अनिल समेत अन्य की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।