जेयूटी: बीटेक में बिजनेस एनालिटिक्स का मानइर कोर्स शुरू
फोटो रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) में बीटेक के पाठ्यक्रम में बिजनेस एनालिटिक्स
रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) में बीटेक के पाठ्यक्रम में बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स को माइनर कोर्स के रूप में शुरू किया जाएगा। इस कोर्स का संचालन जेयूटी और एक्सआईएसएस संयुक्त रूप से करेंगे। बुधवार को विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो डीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बीटेक पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को माइनर कोर्स के रूप में बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स का विकल्प दिया जाएगा। बैठक में सेल से वेद प्रकाश और बीएसएनएल के जीएम यूपी साह उद्योग विशेषज्ञ के रूप में मौजूद थे। वहीं, बाह्य अकादमिक विशेषण के रूप में एक्सआईएसएस से डीन अकादमिक डॉ अमर ई तिग्गा और एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से प्रो आलोक राज व एक्सआईएसएस रांची से डॉ शारदा सिन्हा उपस्थित थीं।
छात्र प्रतिनिधि के रूप में बीआईटी सिंदरी से डॉ घनश्याम और जेयूटी के सदस्य के रूप में निदेशक पाठ्यक्रम विकास डॉ स्नेह कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विप्लव किशोर पांडेय, रजिस्ट्रार निशांत कुमार और सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ एपीजे कुजूर उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।