Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Universities Announce Winter Break and Holidays Schedule for 2024

नए वर्ष में विवि में एक हफ्ते का विंटर ब्रेक, सरहुल-करमा की छुट्टी बढ़ेगी

झारखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों में नए साल में एक हफ्ते का विंटर ब्रेक मिलेगा, जबकि ग्रीष्मावकाश 20 दिन का रहेगा। राज्यपाल के प्रधान सचिव ने इस संबंध में एडवायजरी जारी की है। शिक्षकों ने क्रिसमस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 Dec 2024 02:11 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के राजकीय विश्वविद्यालयों में नए साल में पूर्व की भांति एक हफ्ते का विंटर ब्रेक मिलेगा। ग्रीष्मावकाश 20 दिन का ही रहेगा। इस संबंध में मंगलवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने एडवायजरी जारी की है। इस पर विवि को 3 दिन में अपनी टिप्पणी भेजनी है। पिछले वर्ष राजभवन ने सभी राजकीय विवि की छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी। विंटर ब्रेक खत्म कर एक दिन का क्रिसमस अवकाश दिया था। शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध कर रहे थे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को शिक्षक प्रतिनिधियों ने ज्ञापन भी सौंपा था। राजभवन से जारी प्रस्तावित समान अवकाश कैलेंडर में कुल 86 अवकाश हैं। इसमें 12 रविवार हैं और शेष कार्य दिवस के अवकाश हैं।

सूची में ये छुट्टियां हैं शामिल

सूची में पहली जनवरी, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, मकर संक्रांति/लोहड़ी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, संत रविदास जयंती, शबे बारात, महाशिवरात्रि, होली, रमजान का आखिरी शुक्रवार, ईद उल फितर, रामनवमी, महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, ईस्टर सोमवार, मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, ग्रीष्मावकाश (19-20 जून), ईद उल जुहा, रथ यात्रा, मुहर्रम, सावन का आखिरी सोमवार, रक्षाबंधन, आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, मनसा पूजा, करमा पूजा, ईद मिलाद उन नबी, शिक्षक दिवस, अनंत चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा, महालया, कलश स्थापना, दुर्गा पूजा अवकाश, गांधी जयंती, दीवाली और छठ अवकाश (18 से 29 अक्टूबर), गुरु नानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, बिरसा जयंती/झारखंड स्थापना दिवस, क्रिसमस और शीतकालीन अवकाश (25 से 31 दिसंबर) शामिल हैं।

इसके अलावा पात्र वर्ग को विश्वविद्यालय 5 प्रतिबंधित छुट्टियां दे सकता है। विश्वविद्यालय स्थानीय पारंपरिक त्योहार के कारण किसी भी प्रतिबंधित अवकाश की घोषणा करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

विंटर ब्रेक इसी वर्ष से लागू करने की मांग

झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) ने राजभवन से जारी एडवायजरी का स्वागत किया है। जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने कहा कि क्रिसमस और विंटर ब्रेक के लिए वर्ष के अंतिम सप्ताह को और सरहुल व करमा पूजा में एक से अधिक दिनों का अवकाश घोषित करने के हमारे अनुरोध को स्वीकार किया गया है। साथ ही, जुटान ने राजभवन से अनुरोध किया है कि क्रिसमस/ विंटर ब्रेक के अवकाश को इसी वर्ष से लागू किया जाए। वहीं, ग्रीष्मावकाश को बीस दिन से बढ़ा कर 27 दिन करने की मांग की गई है। शिक्षकों का शिष्ट मंडल इस संबंध में मंगलवार को जुटान के अध्यक्ष प्रो जगदीश लोहरा व डॉ अशोक नाग के नेतृत्व में सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए शिक्षा मंत्री से भी मिला। इस संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री को दस हजार शिक्षकों व विद्यार्थियों का हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन सौंपने की तैयारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें