सभी संवर्गों के कर्मियों को केंद्र जैसी सुविधा दें : महासंघ
झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सभी राज्यकर्मियों को केंद्रीय कर्मियों के समान वेतन और सुविधाएँ देने की मांग की है। महासंघ ने कहा कि कई संवर्गों को अभी तक उचित...
रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील साह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के सभी संवर्गों के कर्मियों को केंद्र सरकार के कर्मियों के अनुरूप सुविधा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्यकर्मियों में कई संवर्गों को आज तक केंद्र के अनुरूप वेतन, भत्ता, ग्रेड पे नहीं दिया गया है। छठे एवं सातवें वेतनमान की सिफारिश के कई बिंदुओं को आजतक नहीं लागू किया। केंद्र ने अब आठवें वेतनमान के गठन की मंजूरी दे दी गई है। साह ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग को आज भी 4200 रुपए ग्रेड पे दिया जा रहा है जो केंद्र के अनुरूप नहीं है। जो सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग कैडर विभाजन में बिहार चले गए, वहां उन लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2017 में ही ग्रेड पे 4600 रुपए दे दिया गया। झारखंड में 2017 से 2024 तक महासंघ ने राज्य सरकार को इस संबंध में कई पत्र दिए, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। महासंघ ने सभी वर्गों को छठे व सातवें वेतन का पूरा लाभ दिए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।