टेट सफल पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम
झारखंड के टेट सफल सहायक अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर काम किया। उन्होंने 12,073 टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक आचार्य के पद पर एडजस्टमेंट करने और 10 वर्ष कार्यानुभव की बाध्यता को खत्म...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के टेट सफल सहायक अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर काम किया। टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान दिवस को पारा शिक्षकों ने सरकार से अपमान के रूप में मनाया। सरकार के पास सहायक आचार्य नियुक्ति में सुधार के लिए बार-बार टेट सफल सहायक अध्यापकों ने समस्याएं रख सुधार का आग्रह किया, लेकिन सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। पिछले माह पारा शिक्षकों के अन्य संगठन से अधिकारिक बैठक भी की। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी 12,073 टेट पास पारा शिक्षकों का सहायक आचार्य के पद पर एडजस्टमेंट किया जाए। सहायक आचार्य बनने के बाद जो 10 वर्ष कार्यानुभव की बाध्यता रखी गई है, उसे शिथिल किया जाए।
दोनों मांगों को लेकर टेट सफल सहायक अध्यापक संघ सात सितंबर को राज्य के तमाम टेट पास सहायक अध्यापक न्याय मार्च करते हुए रांची के धुर्वा स्थित शिक्षा मंत्री आवास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएंगे। इसका नेतृत्व टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रमोद कुमार, मिथिलेश उपाध्याय, मोहन मंडल, सीमांत घोषाल, मीना कुमारी, मिथिलेश यादव, महेश मेहता, जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र प्रसाद दत्ता, यदुवंशी गौरव, कालीनाथ शाहदेव, रामप्रकाश यादव, राजकिशोर महतो, अजय साहू, रविनंदन सिंह, रविशंकर ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार पाल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।