Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Teachers Promotion Path Cleared for Government Schools

प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ

झारखंड के राजकीय प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक वरीयता सूची तैयार करेंगे, जो शिक्षकों के देखने के लिए उपलब्ध होगी। आपत्तियों पर विचार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 07:45 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। हर साल 31 दिसंबर की स्थिति के अनुसार आगामी वर्ष के जनवरी के अंत तक वरीयता सूची का प्रारूप जिला शिक्षा अधीक्षक तैयार करेंगे। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक को निर्देश दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वरीयता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा और उसकी प्रति उपायुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक व प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों के देखने के लिए उपलब्ध रहेगा। सूची प्रकाशन के तीस दिनों के अंदर जिला शिक्षा अधीक्षक को आपत्ति या सुझाव भेजा जा सकेगा। समय सीमा में स्थापना समिति द्वारा प्राप्त आपत्तियों पर विचार करने के बाद तैयार की गई वरीयता सूची पर जिला स्थापना समिति की स्वीकृति प्राप्त की जाएगी। इसके बाद अंतिम रूप से क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक द्वारा उसे अनुमोदित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें