पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन आज से
झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा के साथ गुरुवार से शुरू होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यरत शिक्षक व प्रधानाध्यापक के पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शिक्षक 18 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। 18 मार्च तक जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन करेंगे। इसके बाद 18 अप्रैल तक जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन व राज्य स्तरीय समिति के लॉगिन पर ऑनलाइन फॉरवर्ड कर सकेंगे।
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह ने निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पारस्परिक स्थानांतरण में दोनों पक्षों की सहमति आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।