Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Students Win National Innovation Challenge in Bengaluru

इटकी के छात्रों ने नेशनल स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज का खिताब जीता

इटकी के छात्रों ने नेशनल स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज खिताब जीता 27 फरवरी इटकी-1पी नेशनल स्टूडेंट

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 27 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
इटकी के छात्रों ने नेशनल स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज का खिताब जीता

इटकी, प्रतिनिधि। चचगुरा राजकीय उत्क्रमित मवि के छात्रों ने बेंगलुरू में आयोजित ई-विद्यालोका के नेशनल स्टूडेंट इनोवेशन चैलेंज के आठवें संस्करण की राष्ट्रीय प्रतियोगिता गुरुवार को जीत ली। विद्यालय की सोनी कुमारी और सुशांत कुमार ने ग्लोबल कूलर्स टीम के माध्यम से यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के क्लाइमेट एक्शन चुनौती पर प्रोजेक्ट तैयार किया था। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के फाइनल में तमिलनाडु के कोयंबटूर पर्क्स मैट्रिकुलेशन हायर स्कूल के छात्र आदर्श कुमार और श्रीनिधि को हराकर झारखंड और अपने स्कूल का नाम रोशन किया। देश के विभिन्न राज्यों के शहर और गांवों के सरकारी विद्यालयों में ई-विद्यालोका अपनी कक्षा का संचालन वॉलेंटियर शिक्षकों की मदद से करती है। इस वर्ष संस्था द्वारा क्लाइमेट एक्शन नामक टॉपिक पर बच्चों को अपना प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत करना था। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में विद्यालय के ई  क्लासेस के मैटर महादेव सिंह, प्रोजेक्ट मैटर कविता अवधानी, स्टेट को-ऑर्डिनेटर तहामुल हुसैन की अहम भूमिका रही। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें