Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Students Union Protests Against SSC Document Verification Demands CBI Inquiry

आज जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे छात्र

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की छात्र इकाई ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। छात्र रांची पहुंच रहे हैं, जबकि प्रशासन उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है। देवेंद्रनाथ महतो ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 15 Dec 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की छात्र इकाई, झारखंड स्टूडेंस यूनियन के बैनर तले सोमवार को जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके लिए छात्र रांची पहुंच गए हैं और विभिन्न लॉज, हॉस्टल में ठहरे हैं। जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि सीजीएल के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को रोका जाएगा। सरकार सीजीएल परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच कराए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से छात्रों को रांची आने से रोका जा रहा है। पूरे राज्य के छात्रावासों के पास पुलिस बल की तैनात की गई है। सभी जिलों में बैरिकेडिंग कर छात्रों को बाहर निकलने से रोका जा रहा है। बावजूद इसके छात्र रांची पहुंच रहे हैं। पूरे आयोग कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सरकार छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। किसी भी हाल में सोमवार को छात्रों का शक्ति प्रदर्शन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें