आज जेएसएससी कार्यालय का घेराव करेंगे छात्र
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की छात्र इकाई ने जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। छात्र रांची पहुंच रहे हैं, जबकि प्रशासन उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा है। देवेंद्रनाथ महतो ने...
रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की छात्र इकाई, झारखंड स्टूडेंस यूनियन के बैनर तले सोमवार को जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके लिए छात्र रांची पहुंच गए हैं और विभिन्न लॉज, हॉस्टल में ठहरे हैं। जेएलकेएम के देवेंद्रनाथ महतो ने कहा है कि सीजीएल के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को रोका जाएगा। सरकार सीजीएल परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच कराए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से छात्रों को रांची आने से रोका जा रहा है। पूरे राज्य के छात्रावासों के पास पुलिस बल की तैनात की गई है। सभी जिलों में बैरिकेडिंग कर छात्रों को बाहर निकलने से रोका जा रहा है। बावजूद इसके छात्र रांची पहुंच रहे हैं। पूरे आयोग कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सरकार छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। किसी भी हाल में सोमवार को छात्रों का शक्ति प्रदर्शन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।