आजसू ने डीएसपीएमयू में बीपीएड पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, से मि
रांची, विशेष संवाददाता। अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। आजसू कार्यकर्ताओं ने शैक्षणिक सत्र 2025-26, से विवि में बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की पढ़ाई शुरू करने की मांग की। इसके अलावा विश्वविद्यालय के पिछले वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट सार्वजानिक करने, सभी विद्यार्थियों का सामूहिक बीमा कराने व हर वर्ष छात्र संघ चुनाव कराने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाने की मांग की। विवि में झारखंड होम गार्ड की सेवा बहाल करने का मुद्दा भी उठाया गया। कुलपति ने सभी मांगों पर विचार के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, अजित कुमार, आशुतोष सिन्हा, आनंद यादव, रनिशांत, तारिक व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।