जेएसएससी ने जारी किया परीक्षा का संशोधित कैलेंडर
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह से नवंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी होंगे।
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम अगस्त के दूसरे सप्ताह में, जबकि झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर के झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा समाप्त हो चुकी है। मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए कोर्ट के आदेश पर परिणाम का प्रकाशन किया जाएगा। झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन अगस्त के अंतिम सप्ताह में होगा, जबकि परीक्षा फल अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में प्रकाशित होगा। मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में होगी और इसके परिणाम अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में जारी किये जाएंगे। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में आएगा। झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अक्तूबर के पहले सप्ताह होगी और परिणाम नवंबर के अंतिम सप्ताह में आएंगे। झारखंड उत्पाद सिपाही और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए इस महीने से दक्षता परीक्षा होनी है। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। झारखंड इंटडमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर के तीसरे सप्ताह में और झारखंड क्षेत्रीय कार्यकर्ता प्रतियोगिता परीक्षा नवंबर के अंतिम सप्ताह में होगी। इनके साथ-साथ झारखंड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अगस्त में ही विज्ञापन जारी होगा और अक्तूबर में कौशल जांच परीक्षा किया जा सकेगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।