Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Staff Selection Commission Exam Strict Measures Against Cheating and Misconduct

जेएसएससी सामान्य स्नातक की परीक्षा कदाचार मुक्त कराने को प्रशासन तैयार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा 131 केंद्रों पर होगी। कदाचार करने वालों को तीन साल की सजा और पांच लाख तक का जुर्माना हो सकता है। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 20 Sep 2024 04:59 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा जिले के 131 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में कदाचार और अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल करने, नकल करने या कराते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को तीन वर्ष की सजा और पांच लाख तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। पूर्व में भी ऐसे कार्य के लिए दंडित रहने पर कारावास की अवधि कम से कम 7 वर्ष एवं जुर्माने की राशि 10 लाख से कम नहीं होगी। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों, होटल-लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित प्रमुख स्थानों पर माइक से इसकी घोषणा की।

आमजनों से भी अपील

सभी होटल एवं लॉज मालिकों को चेतावनी दी गयी है। यहां किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो संबंधित होटल अथवा लॉज मालिक की संपूर्ण जिम्मेदारी होगी एवं उनके विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर आमजनों से भी अपील की है। जिलेवासियों से परीक्षा के संबंध में फैलाए गए किसी भी भ्रांति या बहकावे में नहीं आने को कहा गया है। आमलोगों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना जिला प्रशासन को देने की अपील की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें