Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand SSC Exam Scheduled for September 21-22 Strict Measures in Place

जेएसएससी की स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिले के 131 केंद्रों पर आज से

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 21 और 22 सितंबर को 131 केंद्रों पर होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षा बलों और दंडाधिकारियों की तैनाती...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 20 Sep 2024 04:38 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 21 और 22 सितंबर को ली जाएगी। परीक्षा जिले के 131 केंद्रों पर तीन पालियों में होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। इस दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के एक स्थान पर जमा होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल करने, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने, बैठक या आम सभा करने पर रोक लगा दी गयी है। निषेधाज्ञा 21 और 22 सितंबर की सुबह 5 से रात 8.30 बजे तक लागू रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें