Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand SSC CGL Exam Strict Security Measures to Prevent Question Paper Leak

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, स्ट्रांग रूम में रखे गए प्रश्नपत्र

रांची में जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 21 और 22 सितंबर को 823 केंद्रों पर परीक्षा होगी। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को सीसीटीवी निगरानी, वाहनों की जांच और सोशल मीडिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 21 Sep 2024 02:49 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 21 व 22 सितंबर को राज्य के कुल 823 केंद्रों में परीक्षा होनी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी किए हैं। प्रत्येक जिले में प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग का आदेश दिया गया है। जिन वाहनों से प्रश्नपत्र लाए व ले जाए जाएंगे उनकी सीसीटीवी व जीपीएस के जरिए मॉनिटरिंग होगी। वहीं, जिले के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के आवासन स्थल, होटल, लॉज, रिसार्ट व गेस्ट हाउस पर कड़ी नजर रखने और जांच का आदेश दिया गया है। परीक्षा केंद्र में आने-जाने वाले सभी वाहनों, इलेक्ट्रानिक गजट की जांच का आदेश दिया गया है। परीक्षार्थियों के द्वारा पहने जाने वाली घड़ी और चश्मा की सही तरीके से तलाशी का आदेश दिया गया है। सभी परीक्षाकेंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।

सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल की नजर

डीजीपी ने आदेश दिया है कि जिलों के साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए। किसी भी अफवाह या गलत कार्य करने वाले पर तत्काल कार्रवाई की जाए। परीक्षाकेंद्र के 100 मीटर की दूरी पर जमावड़ा रोकने का आदेश भी जिलों के एसपी को दिया गया है।

कदाचार या अफवाह की सूचना पुलिस को दें

डीजीपी ने अपील की है कि किसी भी कदाचार या अफवाह की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल इस संबंध में पुलिस, कंट्रोलरूम या जिलों के द्वारा जारी नंबर पर सूचना दें। गलत सूचना फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सभी लॉज, होटलों के बाहर द झारखंड कंपीटिटिव एग्जामिनेशन एक्ट-2023 के प्रावधानों को प्रसारित किया जाएगा।

हर स्तर पर निगरानी

सीजीएल परीक्षा के आयोजन के लिए जिलास्तर पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। डिजिटल गैजट्स का इस्तेमाल न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र को पूरी तरह सीसीटीवी से अच्छादित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें