Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand SSC CGL Exam Sees Improved Attendance 67 26 Participation

सीजीएल की परीक्षा में रांची में 67 प्रतिशत रही उपस्थिति

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सामान्य स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) में रविवार को 67.26 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पहले दिन केवल 31.88 प्रतिशत उपस्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 23 Sep 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) रविवार को जिले के 136 केंद्रों पर ली गई। परीक्षा में दूसरे दिन रविवार को पहले दिन के मुकाबले अच्छी उपस्थिति रही। 67.26 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि पहले दिन मात्र 31.88 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। दूसरे दिन रांची के 136 केंद्रों पर 61236 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, इसमें 41186 शामिल हुए। वहीं, 20050 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन बाहर के अभ्यर्थियों को ज्यादा शामिल होने थे। रविवार की परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जीएस कठिन, नागपुरी रहा आसान

परीक्षा तीन पालियों में सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। अभ्यर्थियों ने बताया कि जीएस का पेपर अपेक्षाकृत कठिन था। पहला पेपर जीएस का था, जिसमें अभ्यर्थियों का कहना था कि झारखंड से कम सवाल पूछे गए थे। रिजनिंग और गणित के प्रश्न औसत स्तर के रहे। वहीं, दूसरा पेपर नागपुरी भाषा का था, जो कि आसान रहा। स्नातक स्तर के प्रश्न इसमें पूछे गए थे। तीसरा पेपर अंग्रेजी का था। अभ्यर्थियों का कहना था कि यह औसत स्तर का था। ओवरऑल छात्रों ने कहा कि प्रश्न मॉडरेट कहा जा सकता है।

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के बीच हुई परीक्षा

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। प्रश्नपत्र सील बंद बक्से में कोड रहित ताले में बंद था। परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी में सील बंद की गई थी। 72 गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, परीक्षा पर्यवेक्षक, पुलिस पदाधिकारी और महिला एवं पुरुष पुलिस बल की निगरानी में परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर सुबह चार बजे से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। परीक्षा केंद्रों पर भी जैमर लगाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें