समाज कल्याण समेत कई प्रस्ताव पर शौण्डिक संघ ने लगायी मुहर
झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ ने छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उदय साहु के प्रस्ताव को पास किया। इस प्रस्ताव में छात्रवृत्ति, छात्रावास और सामूहिक विवाह के मुद्दे शामिल हैं। इसे मुख्यमंत्री...
रांची। झारखंड प्रदेश शौण्डिक संघ ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदेश संगठन के मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी उदय साहु के प्रस्ताव को सहमति के साथ पास कर दिया गया। इस प्रस्ताव के तहत संघ समाज की मजबूती के लिए छात्रवृत्ति व छात्रावास, सामूहिक विवाह जैसे मुद्दों को प्रस्ताव में रखा था। इसे मुख्य मंत्री विष्णु देव सहाय की मौजूदगी में शौण्डिक संघ के सम्मेलन ने स्वीकार कर लिया है। कार्यक्रम प्रभारी उदय साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय, विधानसभा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,मंत्री राम विचार नेताम एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शौण्डिक समाज के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता एवं संयोजक श्याम गुप्ता एवं संरक्षक सुभाष साहू को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।