Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Schools to Implement Lesson Plans for Grades 6-12 JCERT Guidelines

सरकारी स्कूलों में तैयार होगा लेसन प्लान

झारखंड के सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक लेसन प्लान तैयार करेंगे। जेसीईआरटी ने इस प्रक्रिया के लिए एसओपी जारी किया है। शिक्षकों को कक्षा से एक दिन पहले योजना तैयार करनी होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 07:46 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक लेसन प्लान (पाठ योजना) तैयार करेंगे। छठी से 12वीं तक के लिए यह प्लान होगा। इसी के आधार पर पठन-पाठन होगा। शिक्षक घंटी आधारित प्लान तैयार करेंगे, ताकि छात्र-छात्राओं को सहुलियत हो। इसके लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने एसओपी जारी किया है। जेसीईआरटी के निदेशक आदित्य रंजन ने सभी जिलों को निर्देश भी दे दिए हैं। हर विषय का साप्ताहिक प्लान तैयार करेंगे

निर्देश के अनुसार छात्र-छात्राओं के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूलों में साप्ताहिक पाठ्यक्रम के अनुसार रेल (रेगुलर असेसमेंट फॉर इंफ्रुवमेंट लर्निंग) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक है कि छात्र-छात्राओं का अध्यापन शिक्षकों की ओर से किया जाए। इसमें शिक्षकों को पढ़ाने के पूर्व पाठ योजना तैयार किया जाना अपेक्षित है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छठी से 12वीं तक के लिए शिक्षक हर विषय का साप्ताहिक प्लान तैयार करेंगे। एसओपी में पाठ योजना क्या है, पाठ योजना की आवश्यकता व उद्देश्य और पाठ योजना की रूपरेखा दी गई है।

कक्षा से एक दिन पहले प्लान तैयार करेंगे

हर शिक्षक क्लास रूटिन के अनुसार विभिन्न कक्षाओं में पढ़ाने के लिए अधिकृत होंगे। शिक्षक हर विषय का लेसन प्लान तैयार कर प्रधानाध्यापक को देंगे। क्लास से एक दिन पहले प्लान तैयार करेंगे। पढ़ाने से पहले उस पर प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर जरूरी होगा। हर दिन के प्लान में उतने ही अध्याय व प्वाइंटर रखे जाएं जो एक घंटी में खत्म हो सके। प्लान के अनुसार पठन-पाठन में उचित शिक्षण विधि का प्रयोग हो। रोचक ढंग से भी शिक्षक बच्चों को पढ़ा सकें, ताकि बच्चे आसानी से सीख सकें।

अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा

सरकारी स्कूलों में अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। जेसीईआरटी पहली से सातवीं की परीक्षा के लिए जिलों का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएगा। वहीं, मार्च 2025 में वार्षिक परीक्षा होगी। इसी को देखते हुए शिक्षक लेसन प्लान तैयार कर और पठन-पाठन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें