उत्कृष्ट और आदर्श विद्यालय में जैक लेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा
झारखंड में 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन होगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 8वीं से 12वीं तक की परीक्षा लेगी, जबकि 1 से 7वीं तक की परीक्षा झारखंड शैक्षिक अनुशंधान...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 13 सितंबर तक सभी स्कूलों को आवेदन करना होगा। 8वीं से 12वीं तक की परीक्षा जैक लेगा, जबकि पहली से 7वीं तक की परीक्षा का आयोजन झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशैक्षणिक परिषद करेगा। स्कूलस्तर पर परीक्षा का आयोजन होगा। जैक जिलों के माध्यम से प्रश्नपत्र स्कूलों को उपलब्ध कराएगा। इसके बाद स्कूलों में परीक्षा ली जाएगी।
जैक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 13 सिंतबर तक सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं का आवेदन प्रपत्र भरवा लें। समय कम होने की वजह से इसमें किसी प्रकार समय में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। स्कूलों को समय पर आवेदन करने का स्पष्ट निर्देश दिया जाए। सिंतबर अंतिम सप्ताह तक स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।