एफएलएन के लिए 40 फीसदी से भी कम रजिस्ट्रेशन
झारखंड में तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए एफएलएन परीक्षा का रजिस्ट्रेशन लक्ष्य 14.35 लाख बच्चों का है, लेकिन अब तक केवल 4.60 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे कम रजिस्ट्रेशन गुमला में 21% है।...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड की तीसरी से पांचवीं के लिए एफएलएन (फंडामेंटल, लिटरेसी और न्यूमेरेसी) की परीक्षा होनी है। इसके लिए अब तक 40 फीसदी से भी कम बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 14.35 लाख बच्चों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक मात्र 4.60 लाख बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। जिन छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन होगा, वही इसकी परीक्षा में शामिल होंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के आंकड़ों की मानें तो हिंदी के लिए 54 हजार, गणित के लिए 43 हजार और अंग्रेजी के लिए 3.63 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। सबसे कम गुमला में 21 फीसदी, गढ़वा में 22 फीसदी, गिरिडीह में 23 फीसदी और साहिबगंज में 24 फीसदी बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा चतरा में 60 फीसदी, लोहरदगा में 42 और रामगढ़ में 41 फीसदी बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इधर, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को एक सप्ताह में टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया है।
शिक्षकों को दिया गया है टारगेट
एफएलएन में छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के लिए शिक्षकों को टारगेट दिया गया है। 71,758 शिक्षकों को 20-20 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराना है। अब तक पूरे रजिस्ट्रेशन को देखें तो सभी शिक्षकों ने अपना टारगेट पूरा नहीं किया है। अगर सभी शिक्षकों और बच्चों की तुलना करें तो छह से सात बच्चों का ही रजिस्ट्रेशन शिक्षकों ने किया है।
जनवरी के अंत में होनी है एफएलएन परीक्षा
झारखंड में तीसरी से पांचवीं के बच्चों की एफएलएन की परीक्षा जनवरी के अंत में होनी है। इसमें बच्चों के हिंदी, गणित और अंग्रेजी में सीखने के स्तर की जांच होगी। स्कूल स्तर पर इसका मूल्यांकन किया जाएगा। इसी आधार पर देखा जाएगा कि वे संबंधित विषयों के बारे में कितना सीख सके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।