बुंडू में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया
रांची में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत स्टार अलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अभियान दिया गया।...

रांची, संवाददाता। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की मुख्यमंत्री सारथी योजना पर स्टार अलुमनी मीट का आयोजन सोमवार को बुंडू में किया गया। इस दौरान युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र सेंटर हुआ। प्रशिक्षण के साथ प्लेसमेंट अभियान, औद्योगिक भ्रमण और कार्यस्थल पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस दौरान सभी स्टार एलुमनाई आठ कैंडिडेट्स को भी सम्मानित किया गया। सभी सम्मानित छात्रों ने अपने अनुभव प्रशिक्षकों के साथ साझा किए। मौके पर रांची जिला यूएनडीपी के सहायक अमित कुमार विजय, आदित्य सिंह, नवीन कुमार, सौरभ जायसवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।