Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand s Chief Minister Hemant Soren Distributes Appointment Letters and Awards to Top Students

शिक्षा व विकास के क्षेत्र में पहचान बनाए झारखंड : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने मैट्रिक-इंटर के 97 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, 76 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, झारखंड सिर्फ खनिज संपदा से नहीं जाना ज

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 Oct 2024 08:28 PM
share Share

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि शिक्षा और विकास के क्षेत्र में भी झारखंड पहचान बनाए। झारखंड सिर्प खनिज संपदा के लिए नहीं जाना जाए, बल्कि अपनी प्रतिभाओं से भी जाना जाए। मंगलवार को वे स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने 76 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा, जबकि मैट्रिक व इंटर के 97 टॉपर्स को प्रोत्साहन राशि, लैपटॉप और स्मार्ट फोन दिया। इनके अलावा नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर चाईबासा के खूंटपानी, बोकारो के नवाडीह और दुमका के मसलिया में विद्यालय भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि आप सरकार के एक अभिन्न अंग के रूप में जुड़ रहे हैं। राज्य के सर्वांगीण विकास का पहिया बन रहे हैं। आप अपने कार्यों से राज्य को बेहतर दिशा देने में अहम भूमिका निभाएंगे। राज्य सिर्फ खनीज संपदा से नहीं जाना जाए, बल्कि अपनी प्रतिभाओं से भी जाना जाए और शिक्षा व विकास के क्षेत्र में पहचान बनाए। मुख्यमंत्री ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पुरस्कार नहीं प्रोत्साहन राशि मिल रही है। इससे छात्र-छात्रा आगे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। पहले इसका दायरा काफी सीमित था, लेकिन अब इसमें जैक के अलावा अन्य सभी बोर्ड आईसीएसई व सीबीएसई के टॉपर्स को भी शामिल कर उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। समारोह में वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह व जेईपीसी के एसपीडी शशि रंजन मौजूद थे।

पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के दायरा बढ़ाने पर निर्णय जल्द

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सरकार यहां के विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दे रही है। अभी इस योजना में विद्यार्थियों की संख्या सीमित है। छात्र-छात्राओं की अपील को देखते हुए इस योजना का दायरा बढ़ाने पर सरकार जल्द ही नीतिगत निर्णय लेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।

157 टॉपर्स व विजेताओं को मिला सम्मान

मुख्यमंत्री ने समरोह में 76 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में 35 लॉ एग्जीक्यूटिव, चार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, 21 अस्सिटेंट इंजीनियर और 10 स्कूल मैनेजर व झारखंड भवन नई दिल्ली और मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी विभाग में छह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जैक, सीबीएसई, आईसीएसई के वर्ष 2023 और 2024 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के 97 टॉपर्स को तीन लाख, दो लाख और एक लाख के साथ-साथ लैपटॉप व मोबाइल फोन दिया। इसमें 2023 के 54 और 2024 के 43 टॉपर्स हैं। झारखंड ओलंपियाड के 60 विजेताओं को लैपटॉप और विद्यालय प्रमाणीकरण में स्वर्ण पदक पाने वाले 60 स्कूलों को प्रशस्तिपत्र दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें