ननबैंकिंग कंपनी के खिलाफ पीड़ितों ने किया प्रदर्शन
ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे का भुगतान कराने की मांग 11 सिंतबर को सीएम
रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की ओर से नगड़ी प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। बांदे उरांव और आंदन साहू के नेतृत्व में पीड़ितों ने सरकार से सहारा इंडिया सहित दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे का भुगतान कराने की मांग की। इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी से जमा पैसों को जल्द दिलाने का आग्रह किया गया। विजय सिंह ने कहा है कि सरकार को गरीबों की चिंता नहीं है। यही कारण है कि सहारा इंडिया सहित दर्जनों ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे के भुगतान के लिए किसी तरह की कोई पहल सरकार नहीं कर रही है। 11 सिंतबर को सीएम के समक्ष प्रदर्शन कार्यक्रम में नगड़ी के लोग भी शामिल होंगे। झारखंड आंदोलनकारी के कोषाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा है कि मेहनत के जमा पैसा दिलाने के लिए झारखंड नवनिर्माण दल द्वारा जो आंदोलन चलाया जा रहा है उसे और मजबूत किया जाएगा। कार्यक्रम में मांगा उरांव, बसंत बड़ाईक, रामलखन साहू, बिगु खलखो, नीरज सिंह, मनोज तिर्की, सुरेंद्र नायक, कयूम अंसारी, पुष्पा उरांव, गीता पांडे, किरण उरांव, मंजू देवी, गीता कुजूर के अलावे सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।