Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Prepares for Increased Power Consumption During Durga Puja in Ranchi

दो दिन बाद मेटनेंस कार्य बंद, अब 24 घंटे होगी बिजली की आपूर्ति

दुर्गा पूजा के दौरान रांची में बिजली की खपत बढ़ने की आशंका को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। 7 अक्टूबर से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। पंडालों की सजावट के कारण बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 Oct 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान रांची शहरी क्षेत्र में बिजली की खपत बढ़ने की आशंका में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए अभी दो दिन तक मेटनेंस कार्य चलेगा, इसके बाद (7 अक्तूबर) मेटनेंस कार्य बंद कर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बता दें कि शहर में बने पूजा पंडालों की साज सज्जा के चलते बिजली की खपत बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर पूरी कवायद की जा रही है। बता दें कि सामान्य दिनों में रांची शहर में 340 से 350 मेगावाट बिजली पीकआवर में खपत होती है। त्योहार के दौरान लोड बढ़ने से 20 से 30 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ जाएगी।

आठ अक्तूबर से शुरू होगा कंट्रोल रूम

रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने बताया कि पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है और पंडाल के समीप लूज बिजली के तार को दुरुस्त किया जा रहा है। आठ अक्तूबर से कंट्रोल रूम शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार को पूजा के दौरान सब स्टेशनों में अभियंता और कर्मचारियों की ड्यूटी का चार्ट भी जारी कर दिया जाएगा। अभी रांची शहर में 10 चलित ट्रांसफार्मर हैं, जो आपात स्थिति उपयोग किए जाएंगे।

आपात स्थिति में इन्हें तुरंत करें सूचित

9431135624 मेन रोड

9431135646 अशोकनगर, पुंदाग

9431135625 हरमू

9431135627 कोकर, चुटिया

9431135626 लालपुर

9431135602 बरियातू, मोरहाबादी

9431135623 डोरंडा, बिरसा चौक

9431135632 तुपुदाना, हटिया

9431135633 एचईसी

9431135628 कचहरी, अपर बाजार

9431135629 कांके, पिठोरिया

9431135630 रातू रोड, पिस्कामोड़

9431135679 रातू चट्टी, इटकी

9431135635 मांडर, चान्हो

9431135634 ओरमांझी, बूटी मोड़

9431135631 टाटीसिलवे

9431135638 बुंडू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें