Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Power Distribution Officials Inspect Areas for Ram Navami Safety

झूलते तार दुरुस्त, जेबीवीएनएल की अपील- झंडा खड़ा करने के समय तार-उपकरण का रखें ध्यान

झारखंड बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने रामनवमी के मौके पर रांची के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिए बिजली के तारों और उपकरणों की जांच की गई। जनता और शोभायात्रा आयोजकों को सावधानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
झूलते तार दुरुस्त, जेबीवीएनएल की अपील- झंडा खड़ा करने के समय तार-उपकरण का रखें ध्यान

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने शुक्रवार को रांची के कई मोहल्लों और इलाकों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रामनवमी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट द्वारा लिए संज्ञान को लेकर किया गया। रांची के प्रमुख इलाकों से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा के रूट के तार झूलते बिजली के तार सहित बिजली संबंधी अन्य सुरक्षा की जांच की गई। इसके बाद सभी को दुरुस्त किया गया। विद्युत आपूर्ति अंचल रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू के द्वारा रामनवमी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सावधानी-नियमों के पालन के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें पांच सूत्री बिंदुओं पर रामनवमी पूजा समिति, शोभायात्रा आयोजकों व आम जनता से अपील की गई। क्या है प्रमुख अपील

- झंडा खड़ा करने के समय बिजली के तारों-उपकरणों को ध्यान में रखें। किसी तरह की लापरवाही से कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

- बसों और अन्य बड़े वाहनों की छत पर कोई व्यक्ति न बैठे, उस पर किसी तरह की कोई ऊंची सामग्री-ऊंचा झंडा न लगाए।

- शोभायात्रा के दौरान समिति के वॉलेंटियर श्रद्धालुओं पर लगातार विशेष निगरानी रखें, जिससे किसी की लापरवाही-गलती से कोई दुर्घटना न हो।

- श्रद्धालु-आम जनता मार्ग में पड़ने वाले बिजली के तारों-उपकरणों को छूने अथवा किसी डंडे या अन्य माध्यमों से भी संपर्क करने की कोशिश न करें।

विद्युत संबंधी समस्या होने पर उक्त नंबरों पर करें कॉल

विद्युत नियंत्रण कक्ष, कुसई कॉलोनी : 9431135682

विद्युत अधीक्षण अभियंता, रांची सर्किल : 9431135662

विद्युत कार्यपालक अभियंता, रांची सेंट्रल : 9431135613

विद्युत कार्यपालक अभिंयता, डोरंडा डिविजन : 9431135608

विद्युत कार्यपालक अभियंता, न्यू कैपिटल : 9431135620

विद्युत कार्यपालक अभियंता, रांची पूर्वी : 9431135614

विद्युत कार्यपालक अभियंता, रांची पश्चिमी : 9431135664

विद्युत कार्यपालक अभियंता, कोकर डिविजन : 9431135615

विद्युत कार्यपालक अभियंता, खूंटी डिविजन : 9431135616

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें