Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Police Signs MOU with SBI for Enhanced Salary Package Benefits

झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच नए सिरे से एमओयू

पूर्व में किए गए एमओयू के द्वारा दी गई सुविधाओं की समीक्षा, पुलिस सैलेरी पैकेज से पुलिसकर्मियों को कई सुविधाएं मिलेंगी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 07:44 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस के डीजीपी अनुराग गुप्ता की उपस्थिति में गुरुवार को पुलिस और एसबीआई के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। झारखंड पुलिस की तरफ से डीआईजी बजट नौशाद आलम, एसबीआई की तरफ से रांची रीजनल ऑफिस के उप महाप्रबंधक देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किए। 31 अगस्त को डीजीपी की पहल पर झारखंड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकेज के लिए पहला एमओयू हुआ था। जिसके तहत पुलिस सैलेरी पैकेज से पुलिसकर्मियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गई थीं। डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशन तथा एडीजी आरके मल्लिक, आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक के प्रयास से गुरुवार को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में झारखंड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच पूर्व में किए गए एमओयू के द्वारा दी गई सुविधाओं की समीक्षा करते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मिर्यों के हित में नए सिरे से एमओयू किया गया।

क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

व्यक्तिगत दुघर्टना मृत्यु बीमा- 01 करोड़, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर-01 करोड़, स्थायी आंशिक विकलांगता पर-80 लाख तक, वायुयान दुघर्टना पर- 01 करोड़ 60 लाख रुपए, नक्सल हिंसा/उग्रवादियों एवं अपराधकमिर्यों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलों में शहीदों के आश्रित को अतिरिक्त 10 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है, साथ ही 10 लाख तक ऋण माफी की सुविधा दी जा रही है। पहली बार झारखंड पुलिस एवं एसबीआई के बीच सामान्य मृत्यु पर भी 10 लाख, व्यक्तिगत दुघर्टना में मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों की उच्चतर शिक्षा के लिए बीमा राशि-10 लाख तथा अविवाहित बच्चियों के विवाह हेतु भी बीमा राशि अधिकतम-10 लाख दिए जाने का प्रावधान है। स्वैच्छिक मेडिकल सुपर टॉप-अप सुविधा जिसमें परिवार के चार सदस्यों के लिए सिर्फ-2495 रुपए में 30 लाख रुपए तथा 1995 रुपए में 15 लाख रुपए का एक और वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सभी पुलिसकमिर्यों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके तहत दुघर्टना आदि में मौत होने पर-10 लाख रुपया का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। ये सभी विशेष बीमा सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएंगी। साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवार के चार सदस्यों को निःशुल्क खाता, चेक बुक, एटीएम कार्ड एवं उन चारों वयस्क सदस्यों का 05-05 लाख रुपए, कुल 20 लाख रुपए के बीमा का प्रावधान किया गया है। एमओयू के दौरान मौके पर राज्य पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें