Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Police Men s Association Honors 56 Promoted Constables in Piparwar

पुलिस मेंस एसोसिएशन किया आईआरबी-3 कैंप में सम्मान समारोह का आयोजन

पिपरवार में झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 56 पुलिसकर्मियों को सिपाही से हवलदार के पद पर पदोन्नति मिलने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 46 तबादला किए गए जवानों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 11 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस मेंस एसोसिएशन किया आईआरबी-3 कैंप में सम्मान समारोह का आयोजन

पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के आईआरबी-3 कैंप परिसर में शुक्रवार को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता एसआई सह पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष मो. शमशाद खान और संचालन एसआई रंजीत कुमार ने किया। इस सम्मान समारोह के दौरान प्रमोशन पाने वाले 56 पुलिसकर्मी सिपाही से हवलदार बने और जैप संवर्ग से 46 आए हुए जवानों को तबादला किए गए जवानों को माला पहनाकर और अंगवस्त्र सौंपकर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। सिपाही से हवलदार बने सभी जवानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी, प्रमोशन पाने वाले 56 जवान एक दूसरे को प्रमोशन की बधाई दे रहे थे। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र मिश्रा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र उरांव, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव आनंदी यादव, हवलदार संजय कुमार यादव, एएसआई मनीभुषण, संतोष वर्णवाल, सतीश कुमार दुबे, बिष्णु प्रसाद साहा, उपाध्यक्ष अरुण चंद्रवंशी, सुशील तिवारी, गोल्डन चौबे समेत पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें