पुलिस पब्लिक के बीच सौहार्द व विश्वास बढ़ेगा : एसडीपीओ
आम ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निवारण के उदेश्य से झारखंड पुलिस की पहल पर मंगलवार को तोरपा थाना परिसर में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया ग
तोरपा, प्रतिनिधि। आम ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निवारण के उद्देश्य से झारखंड पुलिस की पहल पर मंगलवार को तोरपा थाना परिसर में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आये थे। शिविर में नाली, पानी, सडक, बिजली, कबाडी, अतिक्रमण समेत कई मामले उठाए गए। शिविर में 57 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपा और समाधान का आग्रह किया। आवेदन देने वालों को प्राप्ति रसीद दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेटा ने कहा कि प्राप्त आवेदन की जांच कर अविलंब निष्पादन किया जायेगा। उन्होंने कहा उक्त कार्यक्रम से पुलिस एवं नागरिकों के बीच आपसी सौहार्द और विश्वास बढ़ेगा। सीओ पूजा बिन्हा ने कहा कि शिविर में आए समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता में लेकर किया जाएगा। संचालन कर रहे तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय ने कहा कि कोई भी समस्या हो बेझिझक पुलिस को दें। उन्होंने कहा आम जनता के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण के साथ ही पुलिस एवं नागरिकों के बीच आपसी सौहाई एवं विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तपकरा थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने कहा कि पुलिस जनता का सहयोगी है। कोई भी समस्या हो निडर होकर पुलिस को जानकारी दें। उन्होने जीरो एफआईआर के बारे में जानकारी दी। तपकरा थाना प्रभारी नये कानून के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।