Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Police Allows Constables to Choose Posting in 12 Districts

सिपाहियों को 13 जिलों में मनचाही पोस्टिंग, मुख्यालय ने मंगाए आवेदन

झारखंड पुलिस ने सिपाहियों को 12 जिलों में से किसी एक में मनचाही पोस्टिंग का अवसर दिया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि सिपाही ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में सिपाही एक ही जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Sep 2024 07:58 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड पुलिस ने सिपाहियों के लिए 12 जिलों में किसी एक में मनचाही पोस्टिंग का फैसला लिया है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने एक फार्म जारी किया है। इस फार्म के जरिए आवेदन देकर सिपाही इन 12 में से किसी एक जिले में पोस्टिंग ले सकते हैं। वर्तमान में पुलिस सिपाही एक जिले में 10-10 साल से तैनात हैं। सिपाहियों के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक सुविधा दी है। डीजीपी ने बताया कि जिन पुलिसकर्मी को मनचाही पोस्टिंग चाहिए, वह ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन पत्र भर सकते हैं। पुलिस मुख्यालय ने जिन 12 जिलों को पोस्टिंग के लिए चुना है, उनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, सिमडेगा, लोहरदगा, खूंटी, गुमला, चाईबासा, चतरा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, पुलिस इकाईयों में जंगलवार फेयर, सीटीसी मुसाबनी शामिल हैं। डीजीपी ने कहा कि कई जिलों में कम पुलिसकर्मी जाना चाहते हैं, लेकिन कई पुलिसकर्मी अपने निवास के आसपास के जिलों में पोस्टिंग चाहते हैं। ऐसे में लोग आवेदन कर सकते हैं। डीजीपी ने बताया कि लगातार आवेदन भी आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें