Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Pharmacy Student Union Demands Removal of Registrar Prashant Kumar Pandey

फार्मेसी काउंसिल के निबंधक को तत्काल हटाने की मांग

झारखंड फार्मेसी छात्र संघ ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर प्रशांत कुमार पांडेय को हटाने की मांग की है। संघ ने कहा कि उनकी नियुक्ति के पत्र में यह नहीं लिखा था कि वे डिप्लोमा इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 4 Nov 2024 07:22 PM
share Share

रांची। झारखंड फार्मेसी छात्र संघ ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर फार्मेसी काउंसिल के निबंधक सह सचिव प्रशांत कुमार पांडेय को तत्काल हटाने की मांग की है। संघ ने पत्र के माध्यम से कहा है कि जिस पत्र के माध्यम से उनकी नियुक्ति हुई है, उसमें कहीं भी जिक्र नहीं है कि प्रशांत कुमार पांडेय डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जाम समिति के सदस्य सह सचिव के रूप में भी काम करेंगे। इनके द्वारा वर्तमान में परीक्षा भी ली जा रही है, जो पारदर्शी नहीं हो सकता। संघ ने परीक्षा पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें