Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Petrol Pumps to Close for 24 Hours on September 2 Over VAT and Commission Issues

दो सितंबर को बंद रहेंगे राज्य भर के पेट्रोल पंप

झारखंड के सभी पेट्रोल पंप 2 सितंबर को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वैट घटाने और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग की। अगर मांगें नहीं मानी गईं तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 Aug 2024 08:47 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। डीलर कमीशन बढ़ाने और वैट घटाने की मांग को लेकर दो सितंबर को झारखंड के सारे पेट्रोल पंप 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। शुक्रवार को आईएमए सभागार में झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्य में करीब 1600 पेट्रोल पंप हैं। इसके साथ ही शनिवार से एक सप्ताह तक सभी कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। यह जानकारी पेट्रोलियम डीलर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। अशोक सिंह ने कहा कि 17 अगस्त शनिवार से सभी  पेट्रोलियम डीलर काला बिल्ला लगाकर कर विरोध करेंगे। अगर राज्य सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो अगामी दो सितंबर को राज्य में 1600 से अधिक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पेट्रोलियम डीलर्स की बैठक में सात सूत्री मांगों पर चर्चा हुई है। उन्होंने मांग की है कि 22 प्रतिशत वैट को घटाकर 17 प्रतिशत किया जाए। वहीं, वैट रिटर्न से पेट्रोलियम डीलर्स ने मुक्ति मांगी है।

मार्जिन बढ़ाने की मांग रखी

बैठक में निर्णय लिया गया कि व्हाइट पेपर के माध्यम से जनता और जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात रखेंगे। उन्होंने बताया कि हर तीन साल में पेट्रोलियम डीलर्स को रिनुअल चार्ज देना होता है। वहीं, पेट्रोल पंप मशीन के लिए हर साल 18 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। केंद्र और राज्य सरकार से पेट्रोलियम डीलर्स ने मार्जिन बढ़ाने की अपनी मांग भी रखी है। पेट्रोलियम डीलर्स अपनी मांग को राज्यपाल के माध्यम से केंद्र को भेजेंगे।

सरकार को जगाने का करेंगे प्रयास

प्रवक्ता प्रमोद सिंह ने कहा कि सभी जिले के डीलर्स अपने-अपने यहां के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे। ब्लॉक और अनुमंडल स्तर पर डीलर्स प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। अगर तब भी सरकार नहीं मानी तो दो सितंबर को राज्य के 1600 के करीब पेट्रोल पंप एक दिन के लिए पंप बंद रखेंगे। मौके पर शरत दुदानी, आलोक सिंह, राजहंस मिश्रा, माधवेंद्र सिंह, अशोक झा, कालिका साह, प्रमोद कुमार, मानस सिन्हा, विनीत लाल, कमलेश सिंह, नीरज भट्टाचार्य समेत अन्य डीलर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें