राज्य के पारा शिक्षकों की चार प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी रोकी
झारखंड के पारा शिक्षकों की जनवरी 2024 से 4% मानदेय बढ़ोतरी रोक दी गई है। अगस्त महीने का मानदेय दिसंबर 2023 के आधार पर दिया जाएगा। सहायक अध्यापकों में रोष है, क्योंकि नगर निगम क्षेत्र के शिक्षकों को...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के पारा शिक्षकों की जनवरी 2024 से 4% मानदेय बढ़ोतरी रोक दी गई है। जिलों को दिसंबर 2023 के आधार पर ही अगस्त महीने के मानदेय का भुगतान करने का के निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट के निर्देश के बाद भी नगर निगम क्षेत्र के पारा शिक्षकों के जनवरी 2023 से लंबित मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। सहायक अध्यापकों के मानदेय भुगतान में लापरवाही और नौकरशाह के तानाशाही रवैये पर राज्य के 60,000 सहायक अध्यापकों में रोष जताया है। सिद्दीक शेख ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सहायक अध्यापकों का जनवरी 2024 से मिलने वाले 4% वार्षिक इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी गई है। वहीं, धनबाद, गुमला, जामताड़ा, बोकारो, हजारीबाग समेत कई जिलों के प्रखंड लेखापाल ने आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों की 10% मानदेय वृद्धि भी रोक दी गई है। शहरी क्षेत्र के सहायक अध्यापकों को दो वर्ष से वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ कैबिनेट से पारित होने के बाद भी नहीं मिल रहा है। वहीं, पंचायत के अधीन सहायक अध्यापक के इंक्रीमेंट रोकना विभाग की तानाशाही है।
कोट....
राज्य के सहायक अध्यापक को समय पर मानदेय भुगतान ना होना दुरभाग्यपूर्ण है। इसी राज्य में सरकारी शिक्षक को माह के पूर्व 20 तारीख तक भुगतान हो जाता है, वही सहायक अध्यापक को माह समाप्त होने के बाद भी अल्प मानदेय भोगी को नहीं भुगतान होता है। जल्द ही शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, परियोजना निदेशक से मिलकर हर माह में पांच तारीख तक भुगतान कराने की मांग करेंगे।
संजय कुमार दुबे, सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।