Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Outsourcing Computer Operators Demand Policy Action Amid Protest

आउटसोर्सिंग कंप्यूटर संघ का रजभवन के समक्ष धरना

झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर संघ ने चार सूत्री मांग को लेकर राजभवन के समीप महाधरना आयोजित किया। संघ ने कई बार सरकार को मांग पत्र दिए हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 17 सितंबर को सभी जिलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 15 Sep 2024 03:36 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर संघ की ओर से चार सूत्री मांग को लेकर रविवार को राजभवन के समीप महाधरना का आयोजन किया गया। सभी विभाग अंतर्गत सचिवालय, संगलन कार्यालय के साथ क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद एवं प्रदेश सचिव अमित पांडेय ने बताया कि संघ ने कई बार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, वित्त सचिव, आईटी सचिव, जैप आईटी सहित कई जगहों पर मांग पत्र दिया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। कहा, आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए व्यापक नीति का भी प्रकाशन अबतक नहीं किया गया। बताया कि संघ द्वारा 17 सितंबर को राज्य के सभी 24 जिलों मे एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यदि सरकार उपयुक्त मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करती है तो संघ बाध्य होकर अंतिम विकल्प के तौर पर आंदोलन को आगे बढ़ते हुए हड़ताल, सामूहिक अवकाश आदि का भी निर्णय ले सकता है।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष मो अशफाक आलम, प्रदेश सचिव अमित पांडेय, प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष खुर्शीद आलम, इरशाद अहमद व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें