रांची नगर निगम और बुंडू नगर पंचायत ने सौंपी पिछड़ा वर्ग की रिपोर्ट
सभी 48 निकायों में पिछड़ा वर्ग मतदाताओं की सूची मिली, राज्य निर्वाचन आयोग से भी मांगी गई जानकारी

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। चुनाव के पूर्व पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण निर्धारित करने को सभी 48 निकायों में ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट भी पूर्ण हो चुकी है। रांची जिला अंतर्गत आने वाले रांची नगर निगम और बुंडू नगर पंचायत ने अपने यहां के कुल मतदाताओं और उसमें पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची सौंप दी है। इससे पहले 23 जिलों के 46 निकायों ने भी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट आने के बाद ट्रिपल टेस्ट के लिए पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य आयोग ने सभी रिपोर्ट पर अध्ययन शुरू भी कर दिया है। दूसरी तरफ पूर्व में हुए नगर निकाय सहित लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों की स्थिति को जानने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग ने क्रमश: राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त से भी संपर्क साधा है।
...................
1 - रांची नगर निगम
कुल वार्ड - 53
कुल मतदाता - 10,27,202
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग - 1,89,172 (18.42 %)
पिछड़ा वर्ग - 71,419 (6.95 %)
2 - बुंडू नगर पंचायत
कुल वार्ड - 13
कुल मतदाता - 16,415
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग - 5454 (33.23 %)
पिछड़ा वर्ग - 4952 (30.17 %)
............................
आयोग ने 2000 के बाद से हुए चुनावों की मांगी जानकारी
राज्य सरकार को फाइनल रिपोर्ट भेजने से पहले पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से भी रिपोर्ट मांगी है। वर्ष 2000 के बाद से हुए सभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में निर्वाचित विधायकों एवं लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों की जातिवार सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इसके लिए पत्राचार किया गया है।
इसके अलावा आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को भी एक पत्र लिखा है। पत्र में राज्य के सभी नगर निकायों की निकायवार कुल जनसंख्या, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति की जनसंख्या, प्रतिशत और महापौर, उपमहापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद की निकायवार आरक्षण की सूचना उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।