Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Leader Amar Kumar Bauri praises Assam government s decision on regularization of para teachers

पारा शिक्षकों के असम में नियमितीकरण को भाजपा ने सराहा

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने असम सरकार के पारा शिक्षकों के नियमतीकरण के फैसले की सराहना की। उन्होंने भाजपा सरकार की नीति और नीयत की तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस-झामुमो-राजद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 Aug 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने असम सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के नियमतीकरण के फैसले की सराहना करते हुए असम सरकार के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्व सरमा को बधाई दी। बाउरी ने कहा कि भाजपा सरकार और इंडिया गठबंधन की सरकारों की नीति और नीयत में यही फर्क है। भाजपा नेतृत्व की सरकार अपनी घोषणाओं को जमीन पर उतारने में विश्वास करती है, जबकि कांग्रेस-झामुमो-राजद की सरकार जनता, किसानों, युवाओं, महिलाओं को केवल धोखा देती है। बाउरी ने कहा कि एक तरफ हिमंता बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली असम की भाजपा सरकार ने 5 वर्षों से सेवा दे रहे अनुबंधित समग्र शिक्षा असम के पारा शिक्षकों को बिना कोई परीक्षा की औपचारिकता किए नियोजित करने का फैसला लिया है और इसके लिए कुल 35,153 पदों का सृजन किया जा रहा है। दूसरी ओर झारखंड सरकार अपने वायदे के विपरीत पारा शिक्षकों के साथ सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेलने का काम कर रही है। झारखंड में पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के प्रति सरकार असंवेदनशील है, मकसद सिर्फ कैसे भी इन्हें फिर ठग कर वोट लेना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें