Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Launches Legal Literacy Clubs in 72 DAV Schools to Promote Legal Awareness

जिम्मेदार नागरिक बनने का मंच है लीगल लिट्रेसी क्लब: जस्टिस प्रसाद

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने 72 डीएवी स्कूलों में लीगल लिट्रेसी क्लब की शुरुआत की। न्याय सदन डोरंडा से वर्चुअल उद्घाटन में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि यह क्लब छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
जिम्मेदार नागरिक बनने का मंच है लीगल लिट्रेसी क्लब: जस्टिस प्रसाद

रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के 72 डीएवी स्कूलों में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने रविवार को लीगल लिट्रेसी क्लब की शुरुआत की। झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने न्याय सदन डोरंडा से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने प्रोजेक्ट सुरक्षा को भी लांच किया। इस अवसर पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि झारखंड के सभी 72 डीएवी स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब से राज्य में विधिक जागरुकता अभियान को और बल मिलेगा। इससे छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और समाज के लिए सार्थक योगदान देने का सशक्त मंच मिलेगा। छात्र सामूहिक रूप से विधिक जागरुकता फैलाने में सहयोग भी करेंगे। स्कूलों में लीगल लिट्रेसी क्लब की स्थापना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) का उद्देश्य है, जिसे झालसा ने आगे बढ़ाया है।

प्रोजेक्ट सुरक्षा की दी जानकारी

उन्होंने झालसा के प्रोजेक्ट सुरक्षा की जानकारी भी दी और बताया कि डायन कुप्रथा के खिलाफ लड़ने के लिए यह प्रभावी समाधान करेगा। इस अभियान से गांवों, आदिवासी इलाकों और दूर-दराज के क्षेत्रों में इस कुप्रथा को रोकने में मदद मिलेगा और पीड़ितों को तत्काल कानूनी एवं अन्य सहायता दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, डीएवी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी स्कूलों के प्राचार्य, डालसा के सचिव, पीएलवी, छात्र-छात्राएं एवं अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें